बिहार के नेता प्रतिपक्ष और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के वरिष्ठ नेता तेजस्वी यादव विदेश यात्रा से वापस लौट आए हैं। जानकारी के अनुसार, सोमवार रात उन्होंने दिल्ली में अपने पिता और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से मुलाकात की।
गौरतलब है कि पिछले महीने लालू प्रसाद यादव की आंखों की सर्जरी हुई थी, जिसके बाद से वे दिल्ली में अपनी सांसद बेटी मीसा भारती के आवास पर स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। इसी दौरान तेजस्वी यादव ने उनसे मिलकर उनका हालचाल जाना।
सूत्रों के मुताबिक, तेजस्वी यादव फिलहाल एक-दो दिन दिल्ली में ही रुक सकते हैं। वहीं दूसरी ओर पटना में उनके समर्थक और राजद नेता उनकी वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। माना जा रहा है कि बिहार लौटने के बाद तेजस्वी यादव राजनीतिक गतिविधियों में फिर से सक्रिय नजर आ सकते हैं।
👉 बिहार की सियासत से जुड़ी हर बड़ी और ताजा खबर के लिए पढ़ते रहें – मिथिला हिन्दी न्यूज।