पटना। आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई को और मजबूत करने के लिए बिहार पुलिस महकमा में गठित विशेष इकाई एटीएस (आतंकवाद निरोध दस्ता) का विस्तार किया जा रहा है। पटना स्थित मुख्यालय के अलावा राज्य के चार प्रमुख शहरों—गया, मोतिहारी, दरभंगा और पूर्णिया—में एटीएस के नए क्षेत्रीय कार्यालय खोले जाएंगे।
इस संबंध में पुलिस महकमा ने प्रस्ताव तैयार कर गृह विभाग को भेज दिया है। जैसे ही सरकार से अनुमति मिलेगी, नए क्षेत्रीय कार्यालयों के गठन की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। इन कार्यालयों के खुलने से राज्य में आतंकी गतिविधियों, संदिग्ध नेटवर्क और राष्ट्रविरोधी गतिविधियों पर त्वरित और प्रभावी निगरानी संभव हो सकेगी।
यह जानकारी एडीजी (विधि-व्यवस्था) पंकज कुमार दराद ने दी। वे सोमवार को पुलिस मुख्यालय सरदार पटेल भवन के सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि एटीएस के क्षेत्रीय कार्यालय खुलने से खुफिया सूचना संकलन, त्वरित कार्रवाई और अंतर-जिला समन्वय को मजबूती मिलेगी।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, सीमावर्ती जिलों और संवेदनशील इलाकों में एटीएस की मौजूदगी से सुरक्षा व्यवस्था और अधिक सुदृढ़ होगी तथा किसी भी आतंकी खतरे से समय रहते निपटा जा सकेगा।
👉 बिहार की सुरक्षा, प्रशासन और पुलिस से जुड़ी हर अहम खबर के लिए पढ़ते रहें — मिथिला हिन्दी न्यूज।