राजद की हार पर पार्टी के अंदर उठे सवाल, टिकट बंटवारे को लेकर भाई वीरेंद्र ने साधा निशाना


संवाद 

बिहार विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) को मिली करारी हार के बाद अब पार्टी के अंदर ही टिकट वितरण को लेकर सवाल उठने लगे हैं। मनेर से राजद विधायक भाई वीरेंद्र ने खुलकर नाराजगी जताते हुए कहा है कि “दूसरों के कहने पर टिकट का बंटवारा किया गया, उसी का नतीजा आज सामने है।”

भाई वीरेंद्र ने खास तौर पर विजय मंडल का टिकट काटे जाने पर असंतोष जाहिर किया और इसे गलत फैसला बताया। उनका कहना है कि जमीनी नेताओं और कार्यकर्ताओं की अनदेखी पार्टी को भारी पड़ी। हालांकि उन्होंने सीधे किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन उनका इशारा भोजपुरी पट्टी के एक प्रभावशाली नेता की ओर माना जा रहा है।

गौरतलब है कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने टिकट वितरण की पूरी जिम्मेदारी नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को सौंपी थी। तेजस्वी यादव की कोर कमेटी में राज्यसभा सांसद संजय यादव भी शामिल हैं, जिनकी सलाह पर कई अहम फैसले लिए गए। अब चुनावी नतीजों के बाद इन्हीं फैसलों पर पार्टी के भीतर मंथन तेज हो गया है।

राजनीतिक जानकारों का मानना है कि राजद की हार के बाद आने वाले दिनों में पार्टी के अंदर असंतोष और खुलकर सामने आ सकता है, जिससे संगठनात्मक चुनौतियां बढ़ेंगी।

📌 बिहार की राजनीति से जुड़ी हर बड़ी खबर और अंदरूनी हलचलों के लिए पढ़ते रहें मिथिला हिन्दी न्यूज।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.