बिहार के औरंगाबाद जिले के युवा वैज्ञानिक श्रेयस बी. चंद्रा ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बड़ी उपलब्धि हासिल की है। थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में आयोजित इंटरनेशनल इनोवेशन प्रदर्शनी में श्रेयस बी. चंद्रा को गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया है। उनकी इस उपलब्धि से न सिर्फ बिहार, बल्कि पूरे देश का नाम रोशन हुआ है।
श्रेयस बी. चंद्रा का इनोवेशन क्यूआर टेक्नोलॉजी (QR Technology) पर आधारित है, जिसे वैश्विक स्तर पर खूब सराहना मिली। जूरी सदस्यों ने उनके इनोवेशन को आधुनिक तकनीक, उपयोगिता और समाजोपयोगी दृष्टिकोण के लिहाज से बेहद प्रभावशाली बताया। प्रदर्शनी में कई देशों के वैज्ञानिकों और इनोवेटर्स के बीच श्रेयस का प्रोजेक्ट खास आकर्षण का केंद्र रहा।
गोल्ड मेडल के साथ-साथ श्रेयस बी. चंद्रा को एनआरसीटी आउटस्टैंडिंग इंटरनेशनल इन्वेंशन एंड इनोवेशन प्राइज से भी सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार उत्कृष्ट अंतरराष्ट्रीय नवाचार और आविष्कार के लिए दिया जाता है, जिसे हासिल करना किसी भी युवा वैज्ञानिक के लिए बड़ी उपलब्धि मानी जाती है।
श्रेयस की इस सफलता पर जिले और राज्य में खुशी की लहर है। शिक्षाविदों और विज्ञान से जुड़े लोगों का कहना है कि यह उपलब्धि बिहार के युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बनेगी और यह साबित करती है कि सीमित संसाधनों के बावजूद यहां के युवा वैश्विक मंच पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा सकते हैं।
👉 बिहार और देश-दुनिया की ऐसी ही प्रेरणादायक खबरों के लिए पढ़ते रहें मिथिला हिन्दी न्यूज।