पटना के एक हॉस्टल में जहानाबाद की नीट छात्रा की संदिग्ध मौत को लेकर बिहार की सियासत गरमा गई है। इस मामले में पुलिस और प्रभात मेमोरियल हॉस्पिटल के डॉक्टरों की भूमिका पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं। विपक्षी दल लगातार निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे हैं।
इसी कड़ी में पूर्णिया के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव बीती देर रात प्रभात मेमोरियल हॉस्पिटल पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली। उन्होंने छात्रा की मौत को संदिग्ध बताते हुए इसकी सीबीआई जांच की मांग की। पप्पू यादव ने कहा कि जिस तरह से पुलिस और अस्पताल प्रबंधन की भूमिका सामने आ रही है, वह बेहद चिंताजनक है।
उन्होंने सीधे तौर पर गृह मंत्री सम्राट चौधरी पर सवाल उठाते हुए कहा कि पुलिस की संदेहास्पद भूमिका पर सरकार क्या कर रही है। हालांकि सांसद ने इस मामले में एसआईटी (विशेष जांच टीम) के गठन के लिए गृह मंत्री को धन्यवाद भी दिया। साथ ही उन्होंने मांग की कि पटना के सभी हॉस्टल और लॉज की गहन जांच कराई जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
मामले ने अब राजनीतिक रंग ले लिया है और छात्रा को न्याय दिलाने की मांग तेज होती जा रही है। आने वाले दिनों में यह मुद्दा और बड़ा सियासी रूप ले सकता है।
👉 पटना समेत बिहार की हर बड़ी खबर के लिए पढ़ते रहें मिथिला हिन्दी न्यूज।