विदेश यात्रा से लौटने के बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव जहां बिहार विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की करारी हार की समीक्षा में जुटे हैं, वहीं दूसरी ओर सियासत में नया घमासान छिड़ गया है। जदयू ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर सीधा हमला बोलते हुए उनकी बेटी रोहिणी आचार्या के सोशल मीडिया पोस्ट को हथियार बना लिया है।
जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के प्रवक्ता नीरज कुमार ने रोहिणी आचार्या के ट्वीट का हवाला देते हुए सवाल उठाया कि जिस ‘गिद्ध’ का जिक्र रोहिणी आचार्या ने किया है, आखिर वह कौन है? नीरज कुमार ने आरोप लगाया कि उसी ‘गिद्ध’ की वजह से लालू यादव बीमार पड़े और पार्टी को चुनाव में हार का सामना करना पड़ा।
जदयू प्रवक्ता ने आगे कहा कि अब लालू यादव को सरकारी आवास खाली कर देना चाहिए, क्योंकि वे अब सत्ता में नहीं हैं। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि परिवार के भीतर उठ रहे सवाल और आरोप राजद की अंदरूनी कलह को उजागर कर रहे हैं।
उधर, तेजस्वी यादव पार्टी की हार के कारणों की समीक्षा में जुटे हैं, लेकिन रोहिणी आचार्या के ट्वीट और उस पर जदयू की प्रतिक्रिया ने बिहार की राजनीति में नई बहस छेड़ दी है। इसे राजद के अंदर पारिवारिक और राजनीतिक तनाव से भी जोड़कर देखा जा रहा है।
👉 बिहार की राजनीति से जुड़ी हर बड़ी खबर और विश्लेषण के लिए पढ़ते रहें मिथिला हिन्दी न्यूज।