मुजफ्फरपुर।
माता सीता की पावन धरती सीतामढ़ी और श्रीराम की नगरी अयोध्या से जुड़े मुजफ्फरपुर–सीतामढ़ी रेलखंड को भारतीय रेलवे विशेष महत्व दे रही है। इसी कड़ी में इस रेलखंड को और अधिक मजबूत व आधुनिक बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है। चार महीने पहले मुजफ्फरपुर–सीतामढ़ी के बीच डबल रेल लाइन के सर्वे के साथ-साथ डुमरा–परसौनी बाईपास रेल लाइन का भी सर्वे कराया गया था।
सर्वे के दौरान रेलखंड से जुड़े सभी जिलों के अंचलाधिकारी (सीओ) और संबंधित कर्मचारियों को मौके पर बुलाया गया था। उनकी रिपोर्ट समस्तीपुर रेलमंडल को सौंपे जाने के बाद सीनियर डीओएम विजय प्रकाश ने यातायात निरीक्षक मनोज कुमार सिंह समेत क्षेत्र के अन्य रेल अधिकारियों के साथ स्थल का गहन निरीक्षण किया।
जुब्बा सहनी से डुमरा तक सिक्स लेन रेल लाइन की योजना
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने जुब्बा सहनी स्टेशन से लेकर डुमरा तक सिक्स लेन रेल लाइन के लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू करने को कहा है। इसके लिए संबंधित अंचलाधिकारियों से समन्वय स्थापित करने का निर्देश दिया गया है।
मालगाड़ियों को मिलेगा सीधा रास्ता
नई बाईपास रेल लाइन के बनने से दरभंगा और न्यूजलपाईगुड़ी की ओर जाने वाली मालगाड़ियां डुमरा से सीधे परसौनी होते हुए दरभंगा की तरफ निकल सकेंगी। वर्तमान में सभी ट्रेनों को सीतामढ़ी होकर ही दरभंगा या रक्सौल की ओर जाना पड़ता है, जिससे इंजन बदलने और परिचालन में अतिरिक्त समय लगता है।
परसौनी–बाजपट्टी–जनकपुर रोड होकर दरभंगा कनेक्टिविटी
बाईपास के जरिए ट्रेनें परसौनी स्टेशन, बाजपट्टी स्टेशन और जनकपुर रोड होते हुए दरभंगा की ओर रवाना होंगी। रेलवे अधिकारियों ने इस प्रस्तावित व्यवस्था का नक्शा भी तैयार कर लिया है।
मुजफ्फरपुर–सीतामढ़ी रेलखंड के स्टेशन व हॉल्ट
इस रेलखंड पर मुजफ्फरपुर से सीतामढ़ी के बीच प्रमुख स्टेशन और हॉल्ट इस प्रकार हैं—
मुजफ्फरपुर, जुब्बा सहनी स्टेशन, ताराजोवर, परमजीवर, रुन्नीसैदपुर, गड़हा, डुमरा, भीसा हॉल्ट और सीतामढ़ी।
इस परियोजना के पूरा होने से उत्तर बिहार में रेल यातायात को नई गति मिलेगी और धार्मिक व व्यापारिक दृष्टि से यह रेलखंड और अधिक महत्वपूर्ण बन जाएगा।
रेल और विकास से जुड़ी हर बड़ी खबर के लिए पढ़ते रहिए — मिथिला हिन्दी न्यूज