राष्ट्रीय जनता दल के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी ने पार्टी और लालू परिवार को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि 10 सर्कुलर रोड (राबड़ी आवास) में अब सन्नाटा पसरा हुआ है। वही 10 सर्कुलर रोड, जहां कभी बिहार के कोने-कोने से राजद के कार्यकर्ता और नेता पहुंचते थे, आज वहां पहले जैसी हलचल नजर नहीं आती।
शिवानंद तिवारी ने कहा कि “दही-चूड़ा तो बस एक बहाना होता था। असल मकसद नेताओं से देखा-देखी, दरस-परस और दंड प्रणाम करना होता था।” उन्होंने याद दिलाया कि मकर संक्रांति जैसे मौकों पर राबड़ी आवास राजद नेताओं और कार्यकर्ताओं से गुलजार रहता था। सुबह से शाम तक पार्टी के बड़े चेहरे और जमीनी कार्यकर्ता वहां मौजूद रहते थे।
उन्होंने मौजूदा हालात पर कटाक्ष करते हुए कहा कि अब वह परंपरा और वह भीड़ देखने को नहीं मिलती। उनका यह बयान ऐसे समय में आया है, जब लालू परिवार के अंदर मतभेद और राजद की अंदरूनी राजनीति को लेकर लगातार चर्चाएं हो रही हैं। शिवानंद तिवारी के इस बयान को पार्टी की वर्तमान स्थिति और नेतृत्व के बदलते प्रभाव से जोड़कर देखा जा रहा है।
राजनीतिक गलियारों में इसे राजद के भीतर बढ़ती दूरी और कार्यकर्ताओं के उत्साह में आई कमी का संकेत माना जा रहा है। आने वाले दिनों में इस बयान पर पार्टी नेतृत्व की प्रतिक्रिया भी अहम मानी जा रही है।
👉 बिहार की राजनीति की हर बड़ी खबर और अंदरूनी हलचलों के लिए पढ़ते रहें मिथिला हिन्दी न्यूज।