बांका जिले में बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) द्वारा नियुक्त कई प्रधानाध्यापकों को छह महीने बीत जाने के बाद भी पूर्व प्रभारियों से पूर्ण कार्यभार नहीं मिल पाया है। इससे विद्यालयों के प्रशासनिक और शैक्षणिक कार्यों के संचालन में लगातार बाधा उत्पन्न हो रही है।
इस गंभीर लापरवाही पर जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीईओ) देवनारायण पंडित ने कड़ी नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा है कि जिन शिक्षकों ने अब तक कैशबुक या वित्तीय प्रभार नहीं सौंपा है, उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी। जांच में ऐसे आठ विद्यालयों के शिक्षकों को चिह्नित किया गया है।
डीईओ ने इसे विभागीय आदेशों की गंभीर अवहेलना बताते हुए तत्काल प्रभाव से पूर्ण प्रभार हस्तांतरण सुनिश्चित करने को कहा है। उन्होंने संबंधित प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को भी इस मामले की नियमित निगरानी करने और समयसीमा के भीतर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है।
शिक्षा विभाग का मानना है कि समय पर प्रभार नहीं मिलने से विद्यालयों की वित्तीय पारदर्शिता और दैनिक कार्य प्रभावित हो रहे हैं, जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
बांका समेत बिहार की शिक्षा व्यवस्था से जुड़ी हर अहम खबर के लिए पढ़ते रहें मिथिला हिन्दी न्यूज।