राष्ट्रीय जनता दल (RJD) में बड़ा संगठनात्मक फैसला लिया गया है। तेजस्वी यादव को पार्टी का नया राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष चुन लिया गया है। पटना में बुधवार को आयोजित राजद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की अहम बैठक में इस पर मुहर लगी। बैठक में पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, राज्यसभा सांसद मीसा भारती समेत राजद के लगभग सभी बड़े नेता मौजूद रहे।
पटना के एक होटल में हुई इस बैठक के दौरान राजद के बिहार प्रदेश अध्यक्ष मंगनी लाल मंडल ने तेजस्वी यादव के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनने का औपचारिक ऐलान किया। बताया गया कि यह प्रस्ताव भोला यादव ने रखा था, जिसे लालू प्रसाद यादव के निर्देश पर कार्यकारिणी के समक्ष पेश किया गया। प्रस्ताव पर मौजूद सभी सदस्यों ने हाथ उठाकर सर्वसम्मति से समर्थन किया।
लालू प्रसाद यादव की अस्वस्थता को देखते हुए पार्टी ने पहली बार कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष का पद सृजित किया है। तेजस्वी यादव को अध्यक्ष के सभी अधिकार और शक्तियां सौंपी गई हैं। इस फैसले को राजद में नेतृत्व परिवर्तन की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।
👉 बिहार की राजनीति की हर बड़ी अपडेट के लिए पढ़ते रहें – मिथिला हिन्दी न्यूज।