पटना में मुहर्रम के अवसर पर निकलने वाले ताजिया जुलूस को लेकर प्रशासन ने यातायात व्यवस्था में बड़ा बदलाव किया है। 6 और 7 जुलाई (रविवार और सोमवार) को अशोक राजपथ पर कारगिल चौक से पटना सिटी तक आम वाहनों की आवाजाही पूरी तरह बंद रहेगी।
🚫 दो दिनों तक इस मार्ग पर रोक:
तारीख़: 6 जुलाई (रविवार) और 7 जुलाई (सोमवार)
स्थान: कारगिल चौक से पटना सिटी तक अशोक राजपथ
वाहन: ऑटो, ई-रिक्शा, निजी वाहन सहित सभी आम वाहन प्रतिबंधित
🚗 वैकल्पिक मार्ग से आवाजाही:
प्रशासन ने जानकारी दी है कि इन दो दिनों में इस मार्ग पर चलने वाले सभी ऑटो, ई-रिक्शा और प्राइवेट वाहन को वैकल्पिक रास्तों से उनके गंतव्य तक भेजा जाएगा। इसके लिए ट्रैफिक पुलिस की विशेष तैनाती रहेगी।
🎯 उद्देश्य:
मुहर्रम के ताजिए जुलूस के दौरान भीड़ नियंत्रण, सुरक्षा व्यवस्था और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए यह निर्णय लिया गया है।