पटना। राजधानी पटना में मंगलवार की रात बड़ी कार्रवाई हुई है। गांधी मैदान थाने के सब इंस्पेक्टर इजहार अली को एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने निलंबित (सस्पेंड) कर दिया है।
आरोप है कि एएसआई ने चेकिंग के दौरान बरामद 20 लाख रुपये में से 17.50 लाख की हेराफेरी की और इसकी सही जानकारी वरीय अधिकारियों को नहीं दी। बरामद रकम की पूरी डिटेल छिपाने का मामला सामने आने के बाद एसएसपी ने तत्काल निलंबन की कार्रवाई की।
पूरे प्रकरण की विभागीय जांच की जा रही है। साथ ही यह भी जांच होगी कि वास्तव में बरामद रकम 20 लाख से अधिक थी या कम। फिलहाल इस घटना से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है।
👉 ताज़ा क्राइम और बिहार की बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहिए मिथिला हिन्दी न्यूज।