बिहार विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही नेताओं के खिलाफ जनता का गुस्सा भी खुलकर सामने आने लगा है। कांग्रेस के बिहार प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम को अपने ही विधानसभा क्षेत्र कुटुंबा में जबरदस्त विरोध झेलना पड़ा।
जानकारी के मुताबिक, राजेश राम एक शिलान्यास कार्यक्रम में पहुंचे थे। इसी दौरान आक्रोशित भीड़ ने “राजेश राम मुर्दाबाद” और “गो बैक” के नारे लगाकर उनका विरोध किया। उनके समझाने और अपील करने का भी कोई असर लोगों पर नहीं हुआ।
गौरतलब है कि हाल ही में राजद विधायक आलोक मेहता को भी उनके विधानसभा क्षेत्र उजियारपुर में जनता ने घेर लिया था। वहां लोगों ने उन्हें “लालटेन के नाम पर कलंक” कहकर विरोध जताया और वापस लौटा दिया।
👉 बिहार चुनाव 2025 से जुड़ी हर बड़ी खबर के लिए पढ़ते रहिए मिथिला हिन्दी न्यूज।