बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले वैशाली जिले की महुआ विधानसभा सीट सियासत का हॉटस्पॉट बन गई है। शनिवार को तेज प्रताप यादव महुआ पहुंचे और यहां उन्होंने चुनावी तैयारी का जायजा लिया।
तेज प्रताप पहले ही साफ कर चुके हैं कि वे महुआ से चुनाव लड़ सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो इस सीट पर मुकाबला बेहद दिलचस्प होगा, क्योंकि वर्तमान विधायक मुकेश रौशन आरजेडी के टिकट पर चुनाव जीते थे। वहीं, महुआ सीट से जुड़े सवालों पर तेज प्रताप ने अपने छोटे भाई और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के संभावित चुनाव लड़ने को लेकर भी अपनी प्रतिक्रिया दी।
महुआ सीट पर इस बार तेजस्वी बनाम तेज प्रताप की संभावना को लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं तेज हो गई हैं। ऐसे में कहा जा रहा है कि चुनावी मौसम में महुआ बिहार की सबसे चर्चित सीटों में से एक होगी।
👉 बिहार चुनाव और महुआ सीट की हर अपडेट के लिए पढ़ते रहिए मिथिला हिन्दी न्यूज।