बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान से पहले एनडीए ने नीतीश कुमार के नेतृत्व में प्रचार अभियान तेज कर दिया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार सभाएं कर रहे हैं और एनडीए उम्मीदवारों के पक्ष में माहौल बनाने की कोशिश में जुटे हैं।
वहीं दूसरी ओर, महागठबंधन के भीतर सीट बंटवारे का पेंच अब भी पूरी तरह नहीं सुलझ पाया है। जानकारी के मुताबिक, 11 सीटों पर महागठबंधन के घटक दल एक-दूसरे से टकराने को तैयार हैं। कई जगहों पर कांग्रेस और राजद प्रत्याशी आमने-सामने हैं, जिससे कार्यकर्ताओं में भ्रम की स्थिति बनी हुई है।
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि एनडीए की एकजुटता और महागठबंधन की अंदरूनी कलह चुनावी परिणामों पर असर डाल सकती है।
बिहार चुनाव की हर बड़ी खबर के लिए पढ़ते रहें — मिथिला हिन्दी न्यूज।