बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र महागठबंधन की ओर से चुनावी वादों की झड़ी लग गई है। आरजेडी नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा है कि अगर चुनाव के बाद उनकी सरकार बनती है तो जीविका दीदियों को स्थायी नौकरी दी जाएगी। तेजस्वी ने कहा कि अब तक जीविका दीदियों से सरकार केवल अस्थायी काम लेती रही है, लेकिन उनकी सरकार बनने पर इन सभी दीदियों को सम्मानजनक वेतन और स्थाई पद दिया जाएगा।
तेजस्वी यादव ने कहा, “जीविका दीदियों का योगदान बहुत बड़ा है। हम उन्हें सिर्फ अस्थायी कर्मी नहीं रहने देंगे। हमारी सरकार बनेगी तो हर जीविका दीदी को 30 हजार रुपये प्रतिमाह सैलरी दी जाएगी।”
उनके इस वादे के बाद बिहार की राजनीति में नई बहस छिड़ गई है। सत्ताधारी दल इसे चुनावी घोषणा बताते हुए सवाल उठा रहा है, जबकि महागठबंधन के नेता इसे “महिलाओं को सशक्त करने की दिशा में ऐतिहासिक कदम” बता रहे हैं।
बिहार में इस समय करीब 10 लाख से अधिक जीविका दीदियां सक्रिय हैं, जो ग्रामीण विकास और स्व-सहायता समूहों के जरिए महिलाओं को आत्मनिर्भर बना रही हैं। तेजस्वी के इस बयान से इस वर्ग के बीच राजनीतिक हलचल बढ़ गई है।
बिहार के चुनावी अपडेट और राजनीति से जुड़ी हर खबर के लिए पढ़ते रहें — मिथिला हिन्दी न्यूज।