बिहार चुनाव को लेकर टिकट वितरण में नाराज़गी का दौर जारी है। कांग्रेस नेता भागीरथ मांझी ने टिकट न मिलने पर पार्टी नेतृत्व से खुलकर नाराज़गी जताई है। मांझी ने बताया कि टिकट को लेकर बातचीत पटना में दो बार हुई थी, लेकिन अंतिम निर्णय उनके पक्ष में नहीं गया।
भागीरथ मांझी ने कहा, “टिकट की बात पटना में हुई थी। दो बार हमारी मुलाकात हुई थी और वहीं तय हुआ था कि टिकट हमें मिलेगा। हम दिल्ली भी गए, चार दिन रहे, लेकिन राहुल गांधी से भेंट नहीं हो सकी। आखिरकार निराश होकर वहां से लौट आए।”
मांझी का यह बयान कांग्रेस में अंदरूनी असंतोष को उजागर करता है। कई सीटों पर टिकट बंटवारे को लेकर नेताओं और कार्यकर्ताओं के बीच मतभेद सामने आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि कुछ पुराने नेताओं को नजरअंदाज कर नए चेहरों को तरजीह दी गई है, जिससे असंतोष बढ़ा है।
बिहार की राजनीति और चुनावी हलचल की हर ताज़ा जानकारी के लिए पढ़ते रहें — मिथिला हिन्दी न्यूज।