बिहार के पूर्णिया जिले से बड़ी खबर सामने आई है। कटिहार-जोगबनी रेलखंड पर शुक्रवार को बड़ा हादसा हो गया। दशहरा मेला देखकर लौट रहे लोग वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गए। इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, लोग रेलवे ट्रैक पार कर रहे थे, तभी अचानक तेज रफ्तार से आ रही वंदे भारत एक्सप्रेस की चपेट में आ गए। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रेलवे और जिला प्रशासन की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई है।
👉 बिहार की ताज़ा खबरों और हादसों की अपडेट्स के लिए पढ़ते रहिए मिथिला हिन्दी न्यूज।