बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव इस समय चुनावी दौरे पर लगातार जनता से जुड़ने की कोशिश कर रहे हैं। इसी कड़ी में वे मधुबनी पहुंचे, जहां उन्होंने ग्रामीण माहौल में लकड़ी के चूल्हे पर बनी रोटी और साग का आनंद लिया।
तेजस्वी यादव ने इस दौरान का वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है। वीडियो में वे गांव के लोगों के बीच बैठकर सादगी भरे अंदाज में खाना खाते नजर आ रहे हैं।
तेजस्वी ने लिखा कि गांव की मिट्टी की खुशबू और चूल्हे की रोटी का स्वाद अलग ही होता है। उनका यह अंदाज समर्थकों को खूब पसंद आ रहा है और सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
👉 बिहार की राजनीति और नेताओं की चुनावी गतिविधियों से जुड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहिए मिथिला हिन्दी न्यूज।