बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों के तहत पटना जिले में 5,677 मतदान केन्द्रों के लिए ईवीएम (EVM) और वीवीपैट (VVPAT) का रैंडमाइजेशन किया गया है। चुनाव आयोग की निगरानी में हुई इस प्रक्रिया के दौरान हर मतदान केन्द्र के लिए अलग-अलग मशीनों का आवंटन किया गया।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार, जिले में कुल 5,677 बैलेट यूनिट (BU), 5,677 कंट्रोल यूनिट (CU) और 5,677 वीवीपैट मशीनों की आवश्यकता होगी। रैंडमाइजेशन का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि किसी भी बूथ पर मशीनों के चयन में कोई पूर्व जानकारी या पक्षपात न हो।
जिला निर्वाचन कार्यालय ने बताया कि मशीनों की जांच और सीलिंग का कार्य भी शुरू कर दिया गया है। साथ ही, प्रशिक्षण शिविरों के माध्यम से मतदान कर्मियों को ईवीएम और वीवीपैट के संचालन की पूरी जानकारी दी जा रही है।
चुनाव आयोग का कहना है कि मतदान प्रक्रिया को पारदर्शी और त्रुटिरहित बनाने के लिए सभी तकनीकी तैयारियां तय समय सीमा में पूरी कर ली जाएंगी।
बिहार विधानसभा चुनाव और मतदान तैयारियों की हर अपडेट के लिए पढ़ते रहें – मिथिला हिन्दी न्यूज।