बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी युवाओं पर केंद्रित बड़ी सौगात देने जा रहे हैं। शनिवार को नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में सुबह 11 बजे से कार्यक्रम आयोजित किया गया है, जिसमें पीएम लगभग 62,000 करोड़ रुपये की योजनाओं की शुरुआत करेंगे।
इस दौरान प्रधानमंत्री पीएम-सेतु योजना का शुभारंभ करेंगे। इस योजना के तहत देशभर के 1000 सरकारी आईटीआई संस्थानों को हब-एंड-स्पोक मॉडल में अपग्रेड किया जाएगा। योजना के पहले चरण में विशेष तौर पर पटना और दरभंगा के आईटीआई पर ध्यान दिया जाएगा।
पीएम-सेतु एक केंद्र प्रायोजित 60 हजार करोड़ रुपये की निवेश योजना है, जिसका लक्ष्य युवाओं को रोजगार एवं तकनीकी शिक्षा से जोड़ना है। चुनावी मौसम में इसे बिहार सहित पूरे देश के युवाओं को लुभाने की बड़ी पहल माना जा रहा है।
➡️ बिहार चुनाव और योजनाओं से जुड़ी ताज़ा खबरों के लिए पढ़ते रहिए मिथिला हिन्दी न्यूज।