बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच पटना स्थित मुख्यमंत्री आवास पर शुक्रवार को जेडीयू नेताओं और कार्यकर्ताओं का जमावड़ा देखने को मिला। राज्यभर से टिकट के दावेदार एवं नेता अपनी-अपनी बात रखने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने पहुंचे।
जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री ने दिनभर में लगभग 500 नेताओं और कार्यकर्ताओं से व्यक्तिगत रूप से मुलाकात की। इस दौरान टिकट बंटवारे, संगठन की रणनीति और चुनावी समीकरणों को लेकर चर्चा हुई।
सीएम आवास पर पूरे दिन रौनक बनी रही और जेडीयू नेताओं में टिकट को लेकर जोर-आजमाइश दिखाई दी।
➡️ बिहार चुनाव से जुड़ी ताज़ा खबरों के लिए पढ़ते रहिए मिथिला हिन्दी न्यूज।