बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियों का जायजा लेने के लिए भारत निर्वाचन आयोग की टीम दो दिवसीय दौरे पर पटना पहुंची है। मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार, चुनाव आयुक्त डॉ. सुखबीर सिंह संधु और डॉ. विवेक जोशी शुक्रवार रात करीब 10 बजे पटना पहुंचे।
शनिवार को सीईसी ज्ञानेश कुमार सबसे पहले राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे। इसमें राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय मान्यता प्राप्त पार्टियों से चर्चा की जाएगी। इसके अलावा चुनावी व्यवस्थाओं को लेकर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ भी आयोग की केंद्रीय टीम अहम बैठक करेगी।
इस दौरे में चुनाव आयोग सुरक्षा, मतदान केंद्रों की व्यवस्था, मतदाता सूची और निष्पक्ष मतदान को लेकर की गई तैयारियों की अंतिम समीक्षा करेगा।
➡️ बिहार चुनाव से जुड़ी हर बड़ी खबर के लिए पढ़ते रहिए मिथिला हिन्दी न्यूज।