बिहार के सोनपुर रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार को बड़ा हादसा हो गया। यहां प्लेटफॉर्म संख्या 4 पर डिप्टी चीफ कंट्रोलर विजय कुमार सिंह की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। बताया जा रहा है कि शुक्रवार शाम वह जोगबनी-दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस पर चढ़ने की कोशिश कर रहे थे, तभी उनका संतुलन बिगड़ गया और वह ट्रेन के नीचे गिर पड़े। हादसे के बाद रेलवे स्टेशन पर अफरातफरी का माहौल बन गया।
43 वर्षीय विजय कुमार सिंह पटना के अनीसाबाद स्थित शिवपुरी, आनंद द्वारिका हेरिटेज अपार्टमेंट में अपने परिवार के साथ रहते थे। उनकी अचानक हुई मौत से रेलवे महकमे में शोक की लहर दौड़ गई है।
रेल प्रशासन की ओर से हादसे की जांच की जा रही है।
➡️ बिहार और आस-पास की ताज़ा खबरों के लिए पढ़ते रहिए मिथिला हिन्दी न्यूज।