बिहार में आज (31 अक्टूबर, शुक्रवार) को मौसम विभाग ने भारी बारिश और तेज हवाओं की चेतावनी जारी की है। राज्यभर में गरज-तड़क के साथ बारिश होने और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना जताई गई है।
मौसम विभाग के अनुसार, अररिया, किशनगंज, मुंगेर, बांका और सुपौल जिलों में बहुत भारी वर्षा होने की आशंका है। वहीं भागलपुर, जमुई, दरभंगा और मधुबनी जिलों में भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
बारिश के कारण कई इलाकों में जलभराव और यातायात प्रभावित होने की संभावना है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे अनावश्यक रूप से घरों से बाहर न निकलें और बिजली के खंभों या पेड़ों के नीचे खड़े होने से बचें।
मौसम से जुड़ी ताज़ा खबरों के लिए पढ़ते रहें — मिथिला हिन्दी न्यूज।