संवाद
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (SBSP) के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने एनडीए गठबंधन से बगावती सुर अपना लिया है। उन्होंने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अकेले मैदान में उतरने का ऐलान कर दिया है। इससे पहले वे एनडीए गठबंधन में सीट शेयरिंग की मांग कर रहे थे, लेकिन उन्हें एक भी सीट नहीं मिली।
राजभर ने कहा कि उन्होंने बीजेपी से लगातार बातचीत की, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला। उनके मुताबिक, “जब 38 में से 32 सीटों पर हमारे समुदाय के वोटर हैं, तो हमें नजरअंदाज क्यों किया गया?” अब SBSP बिहार में 153 सीटों पर उम्मीदवार उतारने की तैयारी में है।
राजभर ने यह भी कहा कि अगर भाजपा ने साथ नहीं दिया तो उनकी पार्टी क्षेत्रीय दलों के साथ नया मोर्चा बनाकर चुनाव लड़ेगी। उन्होंने भाजपा पर गठबंधन धर्म निभाने में असफल रहने का आरोप लगाया।
बता दें कि बिहार में एनडीए ने पहले ही सीट शेयरिंग फॉर्मूला घोषित कर दिया है —
- बीजेपी: 101 सीटें
- जेडीयू: 101 सीटें
- लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास): 29 सीटें
- हम और रालोमो: 6-6 सीटें
इस ऐलान के बाद अब एनडीए के अंदर की खींचतान खुलकर सामने आने लगी है। ओम प्रकाश राजभर के बगावती तेवर से बिहार की सियासत में नया समीकरण बन सकता है।
देश, राजनीति और बिहार चुनाव की हर बड़ी खबर के लिए पढ़ते रहिए मिथिला हिन्दी न्यूज।