बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सुरक्षा में गुरुवार को बड़ी चूक सामने आई। राजधानी पटना में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान एक अनजान व्यक्ति बिना जांच के सीधे मुख्यमंत्री के पास पहुंच गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, वह व्यक्ति नीतीश कुमार के हाथ में एक कागज पकड़ाने की कोशिश कर रहा था। इसी दौरान सुरक्षाकर्मियों की नजर उस पर पड़ी और उन्होंने तत्काल दौड़कर उसे दबोच लिया। फिलहाल पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
यह घटना गांधी मैदान स्थित गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण के समय हुई, जहां राज्यपाल और मुख्यमंत्री समेत कई बड़े नेता मौजूद थे। सुरक्षा में हुई इस चूक को लेकर प्रशासनिक स्तर पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।
👉 बिहार की राजनीति और सुरक्षा से जुड़ी हर बड़ी खबर के लिए पढ़ते रहिए मिथिला हिन्दी न्यूज।