बिहार के समस्तीपुर जिले से बड़ी वारदात की खबर सामने आई है। मोहिउद्दीननगर थाना क्षेत्र के बाकरपुर चौक से दक्षिण हसनपुर रजैसी मोड़ के पास बुधवार देर रात अज्ञात बदमाशों ने एक युवक को गोली मार दी।
घायल युवक की पहचान रजैसी हसनपुर गांव निवासी चंदेश्वर राय के 15 वर्षीय बेटे सतीश कुमार के रूप में हुई है। सतीश दुर्गा पूजा का मेला देखकर घर लौट रहा था, तभी बदमाशों ने उसे निशाना बना लिया।
गोली लगते ही युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में उसे नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और बदमाशों की तलाश में छापेमारी की जा रही है।
👉 बिहार की ताज़ा क्राइम और लोकल खबरों के लिए पढ़ते रहिए मिथिला हिन्दी न्यूज।