बिहार विधानसभा चुनाव के बीच किशनगंज के टेढ़ागाछ में बुधवार को एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने जोरदार चुनावी रैली की। इस दौरान उन्होंने सीमांचल की अनदेखी को लेकर राज्य की राजनीति पर तीखा हमला बोला।
ओवैसी ने जदयू और राजद दोनों दलों पर निशाना साधते हुए कहा, “सीमांचल के लोगों को सिर्फ चुनाव के वक्त याद किया जाता है। लेकिन विकास के नाम पर अब तक सिर्फ वादे ही मिले हैं। 15 साल राजद की सरकार रही, 20 साल नीतीश कुमार की, फिर भी हमारा इलाका आज भी पिछड़ा है। सड़कें टूटी हैं, अस्पताल बेहाल हैं, कॉलेज नाम के हैं, लेकिन पढ़ाई नहीं।”
उन्होंने जनता से अपील की कि वे इस बार खुद के हक़ और सम्मान के लिए वोट करें। ओवैसी ने कहा कि एआईएमआईएम सीमांचल को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए प्रतिबद्ध है।
बिहार चुनाव और सीमांचल की राजनीति से जुड़ी हर अपडेट के लिए पढ़ते रहें — मिथिला हिन्दी न्यूज।