बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान पटना जिले की मोकामा सीट पर गुरुवार को जेडीयू और जन सुराज पार्टी के समर्थकों के बीच हिंसक झड़प हो गई। बताया जा रहा है कि जेडीयू प्रत्याशी एवं बाहुबली पूर्व विधायक अनंत सिंह और जन सुराज पार्टी के उम्मीदवार पीयूष प्रियदर्षी के काफिले प्रचार के दौरान अचानक आमने-सामने आ गए।
पहले दोनों पक्षों के समर्थकों में गाली-गलौज हुई और देखते ही देखते रोड़ेबाजी और फायरिंग शुरू हो गई। इसी दौरान पीयूष प्रियदर्षी के समर्थन में प्रचार कर रहे बाहुबली दुलारचंद यादव की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में लिया और अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात कर दिया है। प्रशासन ने चुनावी माहौल को देखते हुए लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।
बिहार चुनाव की ताजा अपडेट और ग्राउंड रिपोर्ट के लिए पढ़ते रहें — मिथिला हिन्दी न्यूज।