नेपाल के पहाड़ी इलाकों में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश का सीधा असर अब सीमावर्ती भारतीय क्षेत्रों में दिखने लगा है। रविवार को रातो नदी के जलस्तर में अचानक बढ़ोतरी से सीतामढ़ी जिले के सुरसंड प्रखंड के पूर्वी हिस्से के दर्जनों गांव बाढ़ की चपेट में आ गए।
जानकारी के मुताबिक, भिठ्ठामोड़ में एनएच-227 पर करीब चार फीट पानी का तेज बहाव हो रहा है, जिससे सड़क यातायात पूरी तरह ठप हो गया है। स्थिति इतनी गंभीर है कि लोगों को घरों में ही रहना पड़ रहा है।
वहीं, इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट (आईसीपी) निर्माण के लिए चिन्हित भूमि पर भी लगभग चार फीट तक पानी चढ़ गया है। प्रशासन की टीम लगातार स्थिति की निगरानी कर रही है और ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि नेपाल में बारिश जारी रही तो अगले 24 घंटे में हालात और बिगड़ सकते हैं।
बाढ़ और मौसम से जुड़ी ताज़ा खबरों के लिए पढ़ते रहें – मिथिला हिन्दी न्यूज।