बिहार की राजनीति में आज का दिन बेहद अहम माना जा रहा है। बुधवार को एनडीए विधायक दल की बैठक से पहले जदयू और भाजपा ने अपने-अपने विधायकों की अलग बैठकें बुलाई हैं।
मुख्यमंत्री आवास में सुबह 11 बजे से जदयू विधायकों की बैठक होगी, जिसमें जदयू विधायक दल के नेता का चयन किया जाएगा। माना जा रहा है कि विधानसभा चुनाव के बाद बदलते राजनीतिक हालात को देखते हुए इस बैठक में नेतृत्व के मसले पर अहम फैसला हो सकता है।
वहीं दूसरी ओर, भाजपा विधायक दल की बैठक सुबह 10 बजे पार्टी के प्रदेश कार्यालय में बुलाई गई है। इस बैठक में भाजपा विधायक दल अपने नेता के चयन के साथ-साथ एनडीए के भीतर तालमेल और सरकार गठन से जुड़े मुद्दों पर मंथन करेगा।
एनडीए में नेतृत्व चयन की यह कवायद आने वाले राजनीतिक समीकरणों को काफी हद तक प्रभावित कर सकती है।
बिहार राजनीति से जुड़ी हर बड़ी खबर के लिए पढ़ते रहें मिथिला हिन्दी न्यूज.