दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में चल रहे आईआरसीटीसी घोटाला मामले में बड़ा घटनाक्रम सामने आया है। बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी नेता राबड़ी देवी ने अदालत में याचिका दायर करते हुए मांग की है कि उनका मामला मौजूदा जज से हटाकर किसी अन्य जज की अदालत में स्थानांतरित किया जाए।
राबड़ी देवी ने अपने आवेदन में दावा किया है कि उन्हें इस बात की आशंका है कि वर्तमान न्यायाधीश विशाल गोगने की अदालत से निष्पक्ष सुनवाई नहीं मिल पाएगी। इसी आधार पर उन्होंने केस ट्रांसफर करने की गुहार लगाई है।
चार मामले एक ही अदालत में लंबित
जानकारी के अनुसार, जज विशाल गोगने की अदालत में लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार से जुड़े चार मामले पहले से चल रहे हैं। इसी वजह से बचाव पक्ष ने अदालत के प्रति पूर्वाग्रह या पक्षपात की संभावना जताई है।
13 अक्टूबर को आरोप तय हुए थे
इस मामले में 13 अक्टूबर को अदालत ने लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव और अन्य आरोपियों के खिलाफ आरोप तय किए थे। इसके बाद केस ट्रायल स्टेज में पहुंच गया था। इसी बीच राबड़ी देवी के इस आवेदन ने पूरे मामले में नया विवाद खड़ा कर दिया है।
कोर्ट अगली सुनवाई में तय करेगी निर्णय
अब कोर्ट इस याचिका पर सुनवाई कर यह तय करेगी कि केस ट्रांसफर किया जाए या मौजूदा जज ही आगे सुनवाई करेंगे।
राजनीति और कानूनी मोर्चे पर पहले से ही गर्म इस मामले में अब नया मोड़ आने की संभावना है।
---
📌 बिहार और देश की बड़ी राजनीतिक खबरों के लिए पढ़ते रहें — मिथिला हिन्दी न्यूज।