हावड़ा–दिल्ली मुख्य रेलमार्ग ठप, हजारों यात्री फंसे


जमुई।
बिहार के जमुई जिले में शनिवार देर रात करीब 12 बजे एक भीषण रेल हादसा हो गया। जसीडीह–झाझा रेलखंड पर टेलवा बाजार हॉल्ट के पास बधुआ नदी पर बने पुल संख्या 676 पर सीमेंट से लदी एक मालगाड़ी के 17 डिब्बे पटरी से उतर गए। इनमें से तीन बोगियां सीधे बधुआ नदी में जा गिरीं, दो बोगियां पलट गईं, जबकि 12 डिब्बे एक-दूसरे पर चढ़ गए।

हादसे के बाद देश के सबसे व्यस्त रेलमार्गों में शामिल हावड़ा–दिल्ली मुख्य रूट पूरी तरह ठप हो गया है।

अचानक झटका, फिर मची अफरा-तफरी

रेलवे सूत्रों के अनुसार, मालगाड़ी जसीडीह से झाझा की ओर अप ट्रैक पर जा रही थी। इसी दौरान पुल के पास तेज झटका लगा। लोको पायलट ने तुरंत इंजन रोककर नीचे उतरकर जांच की, तो कई डिब्बे पटरी से उतर चुके थे। तीन बोगियों के नदी में गिरने की पुष्टि होते ही कंट्रोल रूम को सूचना दी गई।

इसके बाद आरपीएफ और जीआरपी की टीमें मौके पर पहुंचीं और पूरे क्षेत्र को घेर लिया गया।

रात से ठप हावड़ा–दिल्ली रूट

डिब्बों के डाउन ट्रैक पर आ जाने से रात 12 बजे से ही इस खंड पर ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह बाधित है। पूर्व रेलवे और पूर्व मध्य रेलवे द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, मेल-एक्सप्रेस, प्रीमियम, पैसेंजर और मालगाड़ियों समेत सैकड़ों ट्रेनें या तो विभिन्न स्टेशनों पर खड़ी कर दी गई हैं या डायवर्ट की गई हैं।

झाझा और जसीडीह स्टेशन पर कई ट्रेनें घंटों से खड़ी हैं, जिससे हजारों यात्री फंसे हुए हैं।

क्रेन से निकाले जा रहे डिब्बे, जांच के आदेश

हादसे की सूचना मिलते ही आसनसोल रेल मंडल के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। डिवीजन के पीआरओ बिप्लब बोरी ने बताया कि नदी में गिरे डिब्बों को भारी क्रेनों की मदद से बाहर निकालने का काम युद्धस्तर पर जारी है। साथ ही क्षतिग्रस्त बोगियों को ट्रैक से हटाने और लाइन क्लियर करने की कोशिश की जा रही है।

रेलवे ने हादसे की उच्चस्तरीय जांच के आदेश दे दिए हैं, ताकि दुर्घटना के वास्तविक कारणों का पता लगाया जा सके।

परिचालन बहाली पर संशय

रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, ट्रैक और पुल की तकनीकी जांच पूरी होने के बाद ही परिचालन बहाल करने का निर्णय लिया जाएगा। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि हावड़ा–दिल्ली रूट पर ट्रेनों का संचालन कब सामान्य होगा। यात्रियों से अपील की गई है कि यात्रा से पहले अपनी ट्रेन की स्थिति की जानकारी अवश्य प्राप्त करें।

देश, बिहार और रेलवे से जुड़ी हर बड़ी खबर के लिए पढ़ते रहिए
मिथिला हिन्दी न्यूज

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.