कैमूर।
बिहार में अवैध सूदखोरी के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कैमूर जिले में सक्रिय एक बड़े सूदखोरी रैकेट का भंडाफोड़ किया है। कैमूर पुलिस ने कुदरा थाना क्षेत्र के निवासी कुख्यात सूदखोर लक्ष्मण साह को गिरफ्तार किया है।
कैमूर के एसपी हरिमोहन शुक्ला ने बताया कि आरोपी लंबे समय से गरीब और जरूरतमंद लोगों को ब्याज पर कर्ज देकर उनका शोषण कर रहा था। पुलिस जांच में सामने आया है कि लक्ष्मण साह पीड़ितों से मूल रकम के बदले चार गुना तक ब्याज वसूलता था और भुगतान न होने पर उन्हें धमकाता था।
गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने आरोपी के पास से भारी मात्रा में आपत्तिजनक सामग्री बरामद की है। इनमें 245 ब्लैंक चेक, 39 जमीन के कागजात, 3 डायरी, 1 लाख 70 हजार रुपये नकद और करीब 1 किलो 754 ग्राम चांदी शामिल है। बरामद दस्तावेजों से यह आशंका जताई जा रही है कि आरोपी कर्ज के बदले लोगों की जमीन और संपत्ति अपने नाम कराने की साजिश रचता था।
पुलिस का कहना है कि जब्त की गई डायरियों में लेन-देन और ब्याज से जुड़ा पूरा हिसाब दर्ज है, जिसके आधार पर आगे की जांच की जा रही है। इस मामले में अन्य लोगों की संलिप्तता की भी जांच की जा रही है और जल्द ही और गिरफ्तारियां हो सकती हैं।
एसपी हरिमोहन शुक्ला ने आम लोगों से अपील की है कि अगर कोई भी व्यक्ति सूदखोरी का शिकार हुआ है तो बिना डर पुलिस से संपर्क करे। पुलिस ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई करेगी।
देश और बिहार की ताज़ा खबरों के लिए पढ़ते रहिए मिथिला हिन्दी न्यूज