पटना। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के परिवार को लेकर एक बार फिर सियासी घमासान तेज हो गया है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश मीडिया पैनलिस्ट नीरज कुमार ने आरोप लगाया है कि लालू परिवार “रात के अंधेरे में चोरों की तरह” 10 सर्कुलर रोड स्थित राबड़ी आवास को खाली कर रहा है।
नीरज कुमार ने दावा किया कि राबड़ी देवी के सरकारी आवास से देर रात सामान लेकर कई गाड़ियां निकलती हुई देखी गई हैं। इससे जुड़े वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। भाजपा नेता ने सवाल उठाया कि अगर आवास खाली करने की प्रक्रिया पूरी तरह वैध और पारदर्शी है तो इसे दिन के उजाले में क्यों नहीं किया जा रहा।
भाजपा की ओर से यह भी कहा गया कि करीब दो दशकों तक जिस सरकारी आवास में राबड़ी देवी रहीं, अब उसे खाली करने को लेकर हड़बड़ी और गोपनीयता कई सवाल खड़े कर रही है। नीरज कुमार ने आरोप लगाया कि जनता को गुमराह करने की कोशिश की जा रही है और पूरे मामले का राजनीतिकरण राजद खुद कर रहा है।
वहीं, राजद की ओर से पहले ही यह कहा जा चुका है कि आवास खाली करने की प्रक्रिया को बेवजह मुद्दा बनाया जा रहा है और इसमें किसी तरह की अनियमितता नहीं है। हालांकि, वायरल वीडियो के बाद मामला और तूल पकड़ता नजर आ रहा है।
अब देखना होगा कि इस मुद्दे पर लालू परिवार या राबड़ी देवी की ओर से क्या आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने आती है। फिलहाल राबड़ी आवास को लेकर बिहार की राजनीति में बयानबाजी तेज हो गई है।
👉 बिहार की राजनीति से जुड़ी हर बड़ी खबर के लिए पढ़ते रहें – मिथिला हिन्दी न्यूज