मुंबई।
बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान ने 27 दिसंबर 2025 को अपना 60वां जन्मदिन धूमधाम से मनाया। इस खास मौके पर नवी मुंबई के पनवेल स्थित उनके फार्म हाउस में ग्रैंड सेलिब्रेशन देखने को मिला। देर रात तक चली इस पार्टी में फिल्म इंडस्ट्री के साथ-साथ खेल जगत की भी कई नामचीन हस्तियां शामिल हुईं। खास तौर पर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की मौजूदगी ने इस जश्न को और खास बना दिया।
सलमान खान ने अपने जन्मदिन की शुरुआत पपाराजी और कुछ चुनिंदा मीडियाकर्मियों के साथ केक काटकर की। इसके बाद परिवार और करीबी दोस्तों के साथ फार्म हाउस में निजी सेलिब्रेशन हुआ। इस मौके पर सलमान खान के माता-पिता सलीम खान और सलमा खान समय से पहले ही समारोह में पहुंच गए थे।
परिवार के कई सदस्य इस खास दिन का हिस्सा बने। बहन अर्पिता खान शर्मा अपने पति आयुष शर्मा और बच्चों अहिल व आयत के साथ पहुंचीं। वहीं, अरबाज खान अपने बेटे अरहान और पत्नी शूरा खान के साथ नजर आए। खास बात यह रही कि अरबाज खान अपनी नवजात बेटी सिपारा को भी साथ लाए। इसके अलावा सोहेल खान के बड़े बेटे निर्वाण भी बर्थडे सेलिब्रेशन में शामिल हुए।
बॉलीवुड के ‘भाईजान’ के 60वें जन्मदिन पर फैंस ने सोशल मीडिया पर भी जमकर प्यार लुटाया। #SalmanKhanBirthday और #HappyBirthdaySalmanKhan जैसे हैशटैग्स ट्रेंड करते नजर आए। उम्र के इस पड़ाव पर भी सलमान खान की फिटनेस, स्टारडम और फैन फॉलोइंग पहले की तरह बरकरार है।
देश, बॉलीवुड और मनोरंजन की हर बड़ी खबर के लिए पढ़ते रहिए मिथिला हिन्दी न्यूज