भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को लेकर कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को अहम निर्देश जारी किए हैं। बोर्ड ने फ्रेंचाइजी से कहा है कि वह मौजूदा राजनीतिक परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए मुस्तफिजुर को टीम से हटाने को लेकर अंतिम फैसला ले।
सूत्रों के मुताबिक, BCCI का मानना है कि मौजूदा हालात में मुस्तफिजुर का आईपीएल में हिस्सा लेना व्यावहारिक नहीं होगा। ऐसे में यह लगभग तय माना जा रहा है कि वह इस सीजन आईपीएल में खेलते नजर नहीं आएंगे।
गौरतलब है कि KKR ने हाल ही में हुई आईपीएल नीलामी में मुस्तफिजुर रहमान को 9.20 करोड़ रुपये में खरीदा था। इस बोली के साथ ही वह आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे बांग्लादेशी खिलाड़ी बन गए थे। लेकिन अब हालात बदलने के कारण उनका खेलना मुश्किल नजर आ रहा है।
BCCI ने KKR को यह भी स्पष्ट कर दिया है कि अगर मुस्तफिजुर टीम से बाहर होते हैं, तो फ्रेंचाइजी को उनकी जगह किसी अन्य खिलाड़ी को टीम में शामिल करने की पूरी अनुमति होगी।
आईपीएल नियमों के अनुसार, अगर कोई खिलाड़ी टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं खेलता है और उससे पहले बाहर हो जाता है, तो उसे उसकी फीस नहीं दी जाती। ऐसे में अगर मुस्तफिजुर आईपीएल से बाहर रहते हैं, तो KKR को 9.20 करोड़ रुपये का भुगतान नहीं करना होगा।
हालांकि, खिलाड़ी और फ्रेंचाइजी के बीच हुए कॉन्ट्रैक्ट में राजनीतिक कारणों से बाहर होने की स्थिति को लेकर स्पष्ट प्रावधान नहीं बताया जा रहा है। इसी वजह से आने वाले समय में कुछ तकनीकी और कानूनी पेच सामने आ सकते हैं।
आईपीएल प्रबंधन और KKR की ओर से अब इस मामले पर अंतिम फैसला जल्द लिए जाने की संभावना है।
देश, खेल और आईपीएल से जुड़ी हर अपडेट के लिए पढ़ते रहिए
मिथिला हिन्दी न्यूज