बिहार के बोधगया थाना क्षेत्र के अम्मा गांव में जमीन विवाद को लेकर दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। महज दो इंच जमीन के झगड़े में एक भाई ने हैवानियत की सारी हदें पार कर दीं। आरोप है कि उसने अपने ही सगे भाई के घर में पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी।
इस खौफनाक वारदात में घर के अंदर मौजूद नीलू कुमारी, उनके पति राणा कुलेश्वर और उनका नन्हा बच्चा गंभीर रूप से झुलस गए। आग की लपटों में घिरे परिवार की चीख-पुकार से पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया और घायलों को तत्काल मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां तीनों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। प्रारंभिक जांच में जमीन विवाद को ही घटना की मुख्य वजह माना जा रहा है। वहीं, वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार बताया जा रहा है। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।
इस घटना ने एक बार फिर दिखा दिया है कि जमीन के छोटे-छोटे विवाद किस तरह खून-खराबे और जानलेवा वारदात में बदलते जा रहे हैं।
👉 बिहार की ऐसी ही बड़ी और सच्ची खबरों के लिए पढ़ते रहें मिथिला हिन्दी न्यूज।