बिहार के मुजफ्फरपुर में ममता देवी और उनके तीन मासूम बच्चों की संदिग्ध मौत के मामले में पुलिस ने जांच तेज कर दी है। इस सनसनीखेज प्रकरण में पुलिस ने ममता के बॉयफ्रेंड को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जबकि पति कृष्ण मोहन कुमार को शक के दायरे में रखते हुए पूछताछ के लिए थाने में हाजिर होने का नोटिस भेजा गया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, ममता देवी की मौत के साथ ही उनके तीन बच्चों की जान जाने का मामला सामान्य नहीं प्रतीत हो रहा है। शुरुआती जांच में कई अहम सुराग मिले हैं, जिसके आधार पर ममता के बॉयफ्रेंड को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई और बाद में उसे जेल भेज दिया गया। वहीं, पति कृष्ण मोहन कुमार की भूमिका को लेकर भी कई सवाल खड़े हो रहे हैं।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पति से पूछताछ के बाद पूरे मामले से पर्दा उठ सकता है। जांच टीम यह जानने की कोशिश कर रही है कि घटना के पीछे पारिवारिक विवाद, अवैध संबंध या कोई अन्य साजिश तो नहीं है। सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं।
फिलहाल पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है और दावा किया जा रहा है कि जल्द ही इस दर्दनाक घटना की पूरी सच्चाई सामने लाई जाएगी।
👉 मुजफ्फरपुर सहित बिहार की हर बड़ी क्राइम और ब्रेकिंग खबर के लिए पढ़ते रहें मिथिला हिन्दी न्यूज।