अपराध के खबरें

उमा पांडे कॉलेज में शैक्षणिक अराजकता के खिलाफ प्राचार्य का किया घेराव :आईसा प्राचार्य को अनुपस्थित होने पर छात्रों ने किया सड़क जाम पूसा थाना प्रभारी के आश्वासन पर जाम हुआ समाप्त : सुनील

राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर जिले में पूर्व सूचना अनुसार आईसा प्रखंड कमेटी के बैनर तले विभिन्न मांगों को लेकर कॉलेज का घेराव किया गया।आईसा द्वारा छात्रसंघ कार्यालय का निर्माण, पुस्तकालय एवं प्रयोगशाला की व्यवस्था, छात्र -छात्रा का कॉमन रूम की व्यवस्था, पूछताछ काउंटर , कॉलेज का चारदीवारी का निर्माण एवं नए भवन में जाने का रास्ता , वर्ग संचालन एवं इंटर में अनुसूचित एवं अनुसूचित जनजाति एवं सभी वर्ग के छात्राएं की नामांकन निशुल्क की जाए यह सरकार का निर्देश है फिर भी पैसा लिया जाना सरकार के नियम का विरोध है इसको लेकर दर्जनों आइसा कार्यकर्ता प्राचार्य का घेराव किया| जिसका अध्यक्षता आईसा प्रखंड अध्यक्ष रौशन कुमार एवं संचालन सचिव अजय कुमार ने किया वही सभा को संबोधित करते हुए आईसा जिला अध्यक्ष सुनील कुमार ने कहा कि कॉलेज के प्राचार्य ने कॉलेज कैंपस में शैक्षणिक माहौल बनाने में असफल हैं वही कॉलेज में बिल्डिंग भवन की कमियां हैं और प्रधानाचार्य कॉलेज कोष का दुरुपयोग कर रहे हैं बिना टेंडर निकाले कई तरह के काम कराया गया है जो असंवैधानिक है इसकी जांच कराई जाए।वही आईसा प्रदेश उपाध्यक्ष चंदन कुमार बंटी ने कहा कि कॉलेज के प्राचार्य एवं कर्मचारी का तानाशाह रवैया है जो छात्रों को किसी प्रकार की जानकारी देने की बजाए उनके साथ दुर्व्यवहार किया जाता है वही वर्ग भवन की घोर कमियां हैं तो पुस्तकालय एवं प्रयोगशाला धूल फांक रही है ।
 वहीं जब छात्रों का प्रतिनिधि मंडल मिलने का समय हुआ तो बताया गया प्राचार्य नहीं है और कर्मचारी भी कॉलेज में ताला लगा कर फरार हो गया जिससे गुस्साए छात्रों ने सड़क जाम कर दिया घंटो सड़क मार्ग बाधित रहा तब पूसा थाना प्रभारी के आश्वासन पर सड़क जाम समाप्त हुआ और कल से नियमित नामांकन एवं एवं सारी समस्याओं को समाधान कराने की बात कही तब जाकर छात्र माने वही माले प्रखंड सचिव अमित कुमार ने छात्रों के संघर्ष को सराहना करते हुए कहा कि हम आपकी आंदोलन में साथ हैं प्राचार्य की मनमानी नहीं चलेगी| वही सभा में बी°आर°बी कॉलेज महासचिव लोकेश राज, आईसा जिला उपाध्यक्ष गंगा प्रसाद पासवान ,आइसा प्रखंड उपाध्यक्ष रवि कुमार ,जिलाध्यक्ष सुनील कुमार इत्यादि शामिल थे। 
Tags

إرسال تعليق

1 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
‏قال غير معرف…
Right

live