अपराध के खबरें

इनौस ने जुलूस निकालकर थाने पर किया आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन



 पुलिस के सह पर हरेक चौक-चौराहे- गाँव-टोला में किये जा रहे शराब बिक्री रूके - माले जिला सचिव उमेश कुमार
आंदोलनकारियों को मुकदमा में फंसाना बंद करें पुलिस-प्रशासन - इनौस
 जिलाध्यक्ष राम कुमार
सरकारी जमीन पर कब्जा कर अदालत को गुमराह करने वाले मनोज सिंह पर 420 का मुकदमा दर्ज हो - जीवन पासवान

राजेश कुमार वर्मा

समस्तीपुर ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । समस्तीपुर जिले के ताजपुर प्रखंड के 
 चौक-चौराहें, गांव- टोला में शराब बिक्री बंद करने, आंदोलन के नेता को मुकदमा में फंसाना बंद करने, बढ़ रहे हत्या-अपराध रोकने, में जावेद के मोटरसाइकिल चोरी का एफआईआर दर्ज करने, बहादुरनगर के दलित महिला को पीटने वाले सीओ प्रकाश कुमार सिंहा पर मुकदमा दर्ज करने, सहित अन्य मांगों को लेकर इनौस के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भाकपा माले को साथ लेकर अपने हाथों में झंडे, बैनर एवं नारे लिखी तख्तियां हाथों में लेकर प्रखंड के मदरसा चौक से जुलूस निकाला जो एल के भी डी कॉलेज ताजपुर होते हुए थाना पर पहुंचा। आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने अपने मांगों को लेकर जोरदार नारेबाजी की। तत्पश्चात एक सभा का आयोजन किया गया। सभा की अध्यक्षता इनौस जिला अध्यक्ष राम कुमार ने की तथा सभा का संचालन इनौस जिला सचिव आशिफ होदा ने की। सभा को संबोधित भाकपा माले के जिला सचिव प्रोफेसर उमेश कुमार, खेग्रामस के जिला सचिव जीवछ पासवान, अमित कुमार, सरफराज अहमद, आफताब अहमद, रवींद्र सिंह, अखिलेश सिंह, महेश सिंह, किशोर कुमार राय, आफताब अहमद, जितेंद्र सहनी, रधिया देवी, सुनीता देवी, में अलाउद्दीन,मो० कमरुद्दीन,चंद्रवीर कुमार,भाकपा माले प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह,मोहम्मद एजाज, नौशाद तौहीदी, ब्रह्मदेव प्रसाद सिंह, प्रभात रंजन गुप्ता, सोनिया देवी,सुशील पासवान, धर्मेंद्र पासवान,संजय शर्मा, मुकेश कुमार गुप्ता,मनोज साहब आदी ने सभा को संबोधित किया। भाकपा माले जिला सचिव प्रो० उमेश कुमार ने कहा कि ताजपुर थाना प्रभारी विश्वजीत कुमार इनौस, भाकपा माले एवं आंदोलन के कार्यकर्ताओं को फोन कर डकैती एवं मोटरसाइकिल के केस में फंसाने की धमकी देते हैं। थाना पर घटना का एफ आई आर लेकर जाने के बाद एफ आई आर दर्ज नहीं किया जाता है।लोगों को थाना से प्रताड़ित कर भगा दिया जाता है। थाना की मिलीभगत से थाना क्षेत्र में सारे चौक-चौराहे पर खुलेआम शराब बिक्री कराई जा रही है। निर्दोष को जेल भेजा जा रहा है और दोषी खुल्लमखुल्ला घूम रहा है। बहादुरनगर के दलित महिला सुनीता देवी एवं रधिया देवी को पीटने वाले सीओ प्रकाश कुमार सिन्हा के खिलाफ फर्द ब्यान नहीं लिया गया। ताजपुर के थानाध्यक्ष मनमानी और अराजक हैं। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन स्थिति को सुधारें अन्यथा आंदोलन तेज किया जाएगा। मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी। समस्तीपुर से कई वरीय अधिकारी थाना पर कैंप कर रहे थे। अंत में एक प्रतिनिधिमंडल पुलिस इंसपेक्टर कुमार कृति, बीडीओ,थानाध्यक्ष से मिलकर स्मार- पत्र सौंपकर तत्काल कारबाई करने की मांग अन्यथा आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी।
Tags

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live