अपराध के खबरें

गरीब छात्रों को शिक्षा मिलेगी

पप्पू कुमार पूर्वे पत्रकार


हरलाखी बौरहर पंचायत के जिरौल गांव में एनजीओ के तहद एक शिक्षन संस्थान का उद्द्घाटन किया गया.मुख्य अति के रूप में प्रहलाद शर्मा,पूर्व मुखिया नारायण दास सहित अन्य लोगो ने संयुक्त रूप से फीता काटकर शुभारम्भ किया. प्रखंड समन्वयक धर्मनाथ पूर्वे ने कहा की बिहार राज्य सुदृढ़ शिक्षा संकल्प अभियान के तहद कक्षा एक से पांच तक के बच्चों को शिक्षित करने के मुख्य उद्देशय से इस संस्था का शुभारम्भ किया गया है .प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में केंद्र स्थापित किया जायेगा . जिसके माध्यम से गरीब छात्रों को शिक्षा मिलेगी.मुख्य अतिथियों ने बच्चो के बिच पुस्तक भी वितरण किये .संस्था की और से बच्चो को कॉपी,किताब,पेंसिल सहित अन्य पाठ्य समाग्री मुहया करवाया जायेगा .मौके पर टीसीआर इंद्रजीत कुमार,लक्ष्मी महतो ,प्रबोध महतो,संजीत,गुलाब,सुजीत सहित दर्जनों छात्र-छात्रा व ग्रामीणों थे .

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live