अपराध के खबरें

डाक विभाग द्वारा आयोजित परीक्षा में बाजी मारी नवादा की दिव्या ज्योति

विभागीय स्तर पर दिव्या ज्योति को दिया गया छात्रवृति

आलोक वर्मा नवादा 

मिथिला हिन्दी न्यूज हिसुआ (नवादा):भारतीय डाक विभाग के द्वारा प्रोजेक्ट कन्या इंटर स्कूल हिसुआ में कार्यक्रम आयोजित कर पंडित दीनदयाल योजना के अंतर्गत पुरे नवादा जिले के एकमात्र विजेता दिव्या ज्योति ने परचम लहराया है । इसकी सफलता पर नवादा वासियों एवं उनके परिजनों ने खुशी जाहिर किया है । हिसुआ प्रखंड के रेपुरा ग्राम निवासी श्री निवास की पुत्री है । जिन्हें डाक विभाग द्वारा छात्रवृत्ति की राशि प्रदान की गयी। बताते चले कि अनिल कुमार पोस्ट मास्टर जनरल बिहार परिमंडल के नेतृत्व में संपन्न करवाए गए पंडित दीनदयाल योजना के अंतर्गत पूरे नवादा जिले के अलग-अलग स्कूलों के लगभग एक हजार छात्रों ने निर्धारित लिखित प्रतियोगिता में भाग लिया जिसमें कुल डेढ़ सौ छात्र इसके अगले चरण में उत्तीर्ण छात्रों के द्वारा निर्धारित विषय पर स्टांप डिजाइन के असाइनमेंट पूरा करके पटना भेजा गया। इसमें उत्तीर्ण होने पर नवादा जिले की पुत्री दिव्य ज्योति यह उपलब्धि हासिल किया । जबकि भारतीय डाक विभाग की ओर से हर वर्ष फ़िलाटेली को बढ़ावा देने के लिए कक्षा 6 से कक्षा 9 तक के विद्यार्थियों जिन्हें अपने फिलाटेली डिपॉजिट अकाउंट खुलवाया उनके लिए इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है। जिसे प्रथम स्तर पर लिखित परीक्षा ली जाती है ।लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले छात्रों ने भारी विषय पर स्टांप डिजाइन का असाइनमेंट देना होता है। पूरे बिहार से आए इस प्रकार के एस एम एस में से विजेताओं का चुनाव होता जिसके तहत सफलता छात्रों को 6 हजार की राशि छात्रवृत्ति के रूप में विभाग की ओर से प्रदान की जाती है। इसी क्रम में पिछले वर्ष आयोजित प्रतियोगिता में नवादा जिले का मान दिव्य ज्योति ने पढ़ाया। आज के कार्यक्रम में डाक विभाग की ओर से श्री शिव शंकर मंडल डाक अधीक्षक नवादा स्वयं अपने हाथों से छात्रवृत्ति की राशि का चेक भेंट किया। इस मौके पर विभाग की ओर से धीरज कुमार सहायक डाक अधीक्षक नवादा रामजी राय और सुरेंद्र कुमार दास निरीक्षक , अशोक कुमार पांडेय , शंभू सिंह तथा स्कूल की ओर से प्रधानाध्यापक बृजनंदन प्रसाद तथा शिक्षक राजेश कुमार, राजीव कुमार , मनोज कुमार, राजीव गौरव, विष्णुदेव शर्मा , मीरा कुमारी आदि उपस्थित थे।
Tags

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live