अपराध के खबरें

डॉ नम्रता आनंद (समाज सेविका एवं शिक्षिका)ने किया रक्तदान

रिपोर्ट:-राजीव कुमार


पटना



दीदी जी फाउंडेशन की संस्थापिका , समाज सेविका एवं शिक्षिका डॉ नम्रता आनंद ने किया रक्तदान महादान.
आज दीदी जी फाउंडेशन के सदस्यो डॉक्टर नम्रता आनंद एवं राजू कुमार द्वारा किसी महिला की जान बचाने के लिए मलाही पकरी स्थित निरामया हॉस्पिटल के निरामया ब्लड बैंक में रक्तदान किया गया।नम्रता ने कहा रक्तदान सब दानों से बड़ा है इसलिए हर मनुष्य को इस महादान को जरूर करना चाहिए अगर हमारे रक्त से किसी मनुष्य का जीवन बच जाता है तो इससे बड़ी आत्मा को शांति और खुशी देने वाली बात कोई दूसरी नहीं हो सकती।
 समाजसेवी राजू कुमार ने कहा जब भी मुझे लगता है कि मेरे खून से किसी व्यक्ति की जान बचाई जा सकती है तो मैं तुरंत तैयार हो जाता हूं इस महादान को करने को।दीदी जी फाउंडेशन के सदस्य पूरी तरह तैयार रहते हैं किसी भी गरीब जरूरतमंदों की मदद करने को। चाहे वो रक्तदान ही क्यों ना हो। इस फाउंडेशन के लोग समय-समय पर इस महादान को करते रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे।समाज सेविका डॉक्टर नम्रता आनंद ने कहा कि मनुष्य का जन्म बहुत मुश्किल से मिलता है। यह बहुत दुर्लभ है इसलिए हर इंसान को इसे बचाने की कोशिश करनी चाहिए। जब भी जरूरत पड़े इस महादान को जरूर करें।अगर हम किसी का जीवन बचाते हैं तो कल कोई हमारा भी जीवन बचाएगा। दीदी जी फाउंडेशन के सचिव निखिल नटराज, अध्यक्ष श्री अनिल कुमार वर्मा अवकाश प्राप्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश , सदस्य प्रियंका, जैनब अंजुम, नीतू शाही, मनीषा, कोमल, ललिता देवी, राजू कुमार, विमल प्रकाश, कुंदन कुमार मल्लिक, सोनू कुमार, रंजीत ठाकुर ,पिंटू कुमार, रत्नेश ,निरंतर हर्षा, नियति सौम्या सभी लोग हर कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं। नम्रता ने बताया आज रक्तदान के बाद सरकारी स्कूल के रसोईया बहनों को दीदी जी फाउंडेशन की तरफ से सिपारा में राशन दिया
 गया ।राशन में चावल ,आटा, आलू ,प्याज ,दाल ,सत्तू ,तेल, नमक , चूड़ा , मास्क ,साबुन आदि डॉक्टर नम्रता आनंद द्वारा बांटा गया।
Published by Amit Kumar
Tags

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live