अपराध के खबरें

आइसा के वर्षों से अथक आंदोलन का परिणाम, दशकों से अत्यधिक जर्जर पूसा पोस्ट ऑफिस चौक से बोस कंपनी चौक तक की सड़क का निर्माण यथाशीघ्र

पूसा/संवाददाता

दशकों से अत्यधिक जर्जर पूसा पोस्ट ऑफिस चौक से बोस कंपनी चौक तक की सड़क का निर्माण यथाशीघ्र होगा। इसका रास्ता साफ हो गया है। इस सड़क की प्रशासनिक स्वीकृति मिलने के बाद वित्त विभाग से अनुमति मिल गई है। इसे आइसा कार्यकर्ताओं ने वर्षों के आंदोलन की जीत बताकर पूसा पोस्ट ऑफिस चौक से उमा पांडेय कॉलेज तक विजयी जुलूस निकालकर सभा की । जिसकी अध्यक्षता आइसा प्रखंड अध्यक्ष रौशन कुमार व संचालन भाकपा-माले प्रखंड सचिव अमित कुमार ने किया। सभा को संबोधित करते हुए भाकपा-माले प्रखंड सचिव अमित कुमार ने कहा कि सड़क बनने से दुर्घटना में कमी आएगी और लोगों को थाना,अस्पताल, प्रखंड मुख्यालय, टीचर ट्रेनिंग कॉलेज, स्कूल जाने व यातायात में सुगमता होगी। आइसा प्रखंड अध्यक्ष रौशन कुमार ने कहा कि इस सड़क से भारी संख्या में लोग आवाजाही करते हैं। लोगों की ज्यादा आवाजाही के बावजूद इस का दशकों से जर्जर होना दुर्भाग्यपूर्ण है। वर्षों के अथक संघर्ष व आंदोलन के बाद अब सड़क का जीर्णोद्धार शीघ्र होगा, ये आइसा आंदोलन की बड़ी जीत है। मौके पर माले नेता महेश सिंह, आइसा प्रखंड सचिव अजय कुमार, उमा पांडेय कॉलेज छात्रसंघ अध्यक्ष कुंदन कुमार, कोषाध्यक्ष दीपक कुमार,मनीष कुमार यादव छात्र नेता राहुल कुमार, राजू यादव, पिंटू यादव , अभिनाश कुमार, प्रवीण कुमार,विवेक कुमार, जावेद,राजेेेश कुमार बूटन, सुुुुधांशु कुमार, सौरभ चौधरी, दिलीप कुमार , सत्येंद्र कुमार इत्यादि मौजूद थे।
Tags

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live