अपराध के खबरें

दरभंगा में जल-जीवन-हरियाली अभियान एवं मनरेगा के कार्य प्रगति की समीक्षा

संवाद 

उप विकास आयुक्त-सह-अपर जिला कार्यक्रम समन्वयक तनय सुल्तानिया द्वारा जिला परिषद् के सभागार में अलीनगर, बेनीपुर, मनीगाछी प्रखण्ड के कार्यक्रम पदाधिकारियों, लेखापाल एवं पंचायत रोजगार सेवकों के साथ मनरेगा एवं इससे संबंधित जल-जीवन-हरियाली अभियान कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गयी। 
समीक्षा के क्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना एवं वृक्षारोपण में निर्धारित लक्ष्य के 100% MR निर्गत करने का आदेश दिया गया।
बैठक में बताया गया कि 02 सितम्बर 2021 को दरभंगा जिले का मानव दिवस सृजन 13196 है। वहीं मनीगाछी में 1984, बेनीपुर में 859 और अलीनगर में 380 मानव दिवस का सृजन किये गए हैं।
      बैठक में जल-जीवन-हरियाली अभियान पोर्टल एवं मासिक प्रगति प्रतिवेदन के मध्य अंतराल को अभियान चला कर समाप्त करने का निदेश दिया गया। साथ ही सभी पंचायत रोजगार सेवक को ये निदेश दिया गया की जल-जीवन-हरियाली अभियान के तहत सभी जल संरचनाओ को Mobile Apps के माध्यम से दो दिनों में इनका शत-प्रतिशत निरीक्षण पूरा करना सुनिश्चित करें।
उप विकास आयुक्त द्वारा सभी प्रोग्राम पदाधिकारी को सख्त निर्देश दिया गया की सभी मजदूरों का ससमय मजदूरी का भुगतान किया जाय। साथ ही rejected account (रद्द खाता)या invalid account (अवैध खाता) की वजह से यदि भुगतान लंबित है, तो वैसे account को एक सप्ताह के अंदर account का सत्यापन करा कर post-office account के माध्यम से भुगतान किया जाय।
जिले में ससमय मजदूरी भुगतान की प्रतिशत 98.6 है।
उन्होंने सभी संबंधित पदाधिकारी को सघन वृक्षारोपण हेतु प्रति पंचायत 12 यूनिट पौधे लगाने हेतु सभी तैयारी पूरी करने का निदेश दिया।
   बैठक में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, मनरेगा एवं मिस ऑफिसर भी उपस्थित थे| 

    


إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live