अपराध के खबरें

बेतिया में 3 बच्चों के साथ नदी में कूदी महिला

संवाद 

बेतिया: पश्चिम चम्पारण जिला अंतर्गत नरकटियागंज अनुमंडल के नगर पंचायत लौरिया के वार्ड संख्या 02 में सोमवार की सुबह एक महिला तीन बच्चों के साथ नालानुमा नदी में डूब गई। उपर्युक्त जलाशय से मां और पुत्री का शव बरामद कर लिया गया है। एनडीआरएफ की टीम दो शव को ढूंढने में लगी है। सुत्रो की मानें तो मृतका तीन बच्चों को पानी में डुबोकर स्वयं आत्महत्या कर चुकी है। हालाकि एसडीपीओ कुंदन कुमार के हवाले से खबर है कि महिला एवं बच्चों की मौत हुई है। पूरा मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है।पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। तीन मासुम बच्चों की मौत ने सभी की अंतरात्मा को झकझोर कर रख दिया है। जिसके कारण सिर्फ एक घर नही बल्कि नगर पंचायत लौरिया के वार्ड दो में सोमवार को किसी के घर चूल्हे नहीं जले। बताया जाता है कि रविवार की रात पति पत्नी में नोक झोंक हुई, जिसके परिणाम स्वरुप, उपर्युक्त घटना सामने आई। लौरिया में चारो तरफ मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है।
एसडीपीओ, अंचल इंस्पेक्टर, बीडीओ, राजस्व पदाधिकारी, थानाध्यक्ष लौरिया में कैंप कर रहे हैं। नगर पंचायत के पकड़ी नुनियाटोली गांव की एक महिला अपनी तीनों संतानों के साथ नाला के तेज बहाव में कूदकर जान दे दी। घटना रविवार की रात की बताई जा रही है। नाला और मृतका के घर की दूरी मात्र 50 से साठ मीटर की है। महिला और बच्चों के डूबने की बात में कई पेंच फंसा हुआ है। किस कारण से महिला ने अपने बच्चों के साथ डूबकर इहलीला समाप्त कर ली। इसका कोई ठोस कारण घर वाले नहीं बता रहे हैं। पुलिस भी फिलहाल अभी कुछ भी बताने से परहेज कर रही है। कई लोगों ने नाम प्रकाशित नही करने की शर्त पर बताया कि रात में सब्जी में नमक अधिक पड़ जाने से पति पत्नी में नोक झोंक हुई, बात बढ़ी तो मारपीट गई। इधर पत्नी ने गुस्से में करीब दस बजे रात के बाद अपनी तीन संतान, जिसमें एक पुत्री और दो पुत्र को लेकर घर से निकल गई। उधर रात के डेढ़ बजे पति ने देखा कि घर में पत्नी और बच्चे नहीं हैं तो शक के आधार पर खोजबीन शुरु किया। दूसरी ओर उस महिला का शव नाला के बहाव में कुछ दूर पर और उसकी पुत्री का शव बरामद हुआ। जहां महिला के के गर्दन पर दबाव का चिन्ह भी दिखाई दिया। महिला की पहचान कमलेश चौधरी की पत्नी आरती देवी 32 और उसकी पुत्री 8 वर्षीय सुगंधी उर्फ आंचल के रुप में हुई है,जबकि डूबे दो अन्य पुत्र जिनका शव बरामद नहीं हुआ है का नाम आशीष 6 और छोटू 6 वर्ष है। एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंच कर शव की खोज में लगी है। लौरिया के कुछ लोगों का कहना है कि डूबकर मरी महिला की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। इस बाबत नरकटियागंज एसडीपीओ कुंदन कुमार से पूछने पर बताया गया कि अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगा। हम सब हर दिशा में जांच कर रहे हैं कि आखिर क्यों, कैसे और किस कारण से एक साथ डूबकर चार जाने गईं। पुलिस हर एंगिल पर जांच कर रही है। फिलहाल मां और पुत्री का पोस्टमार्टम कराने के लिए बेतिया शव को भेज दिया गया। अन्य दो शव को गोताखोर टीम खोजने में लगी है। घटनास्थल पर बीडीओ आदित्य नारायण दीक्षित, राजस्व पदाधिकरी शशि रंजन कुमार, थानाध्यक्ष विनोद कुमार सहित सैकड़ों ग्रामीण और नगर पंचायत अध्यक्ष का चुनाव लड़ने वाले अधिकांश सभी प्रत्याशी उपस्थित देखे गए हैं। नगर पंचायत लौरिया के सभापति उपसभापति एवं वार्ड पार्षद प्रत्याशी डटे देखे गए और ढांढस सांत्वना देने की होड़ में लगी रही।
Tags

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live