अपराध के खबरें

पारिवारिक मूल्यों को दर्शाती है धूप छाँव रेटिंग , 4 स्टार

अनूप नारायण सिंह 


काफी लम्बे गैप के बाद फिल्म डिविजन ऑडिटोरियम में हुई इस फिल्म की गेस्ट और मीडिया स्क्रीनिंग के दौरान पूरा हॉल शो शुरू होने से पहले ही भर गया। बॉलिवुड के नामी स्टार और इस फिल्म में पावरफुल किरदार निभा रहे राहुल देव भी फिल्म के प्रमुख किरदारो के साथ फिल्म की शुरआत से आखिर तक फिल्म क्रिटिक्स के साथ बने रहे। फिल्म की इस खास स्क्रीनिंग में फ़िल्म से जुड़े तमाम कलाकार, टेक्नीशियन व कई फिल्मी हस्तियां मौजूद रही। फिल्म की स्क्रीनिंग खत्म होते होते लगभग सभी की आंखे गीली थी , दरअसल फ़िल्म की कहानी पारिवारिक मूल्यों पर आधारित हैं जो दो भाइयों के प्यार, त्याग और समर्पण को ऐसे अंदाज में पेश करती है जो आपको स्टार्ट टू लास्ट कहानी और किरदारो के साथ बांध कर रखती है। 84 के सिक्ख विरोधी दंगो के बैकग्राउंड में शुरू हुई इस फिल्म में दो भाईयो के संघर्ष को दिखाया गया है कि किस तरह मेहनत कर अपने सपने को पूरा करें लेकिन किसी भी कीमत पर परिवार को बिखरने न दिया जाए ।
 इस फिल्म की स्टोरी सच के काफी करीब है। फ़िल्म धूप छाँव दो भाइयों की एक दास्तान है जो एक-दूसरे से बेहद प्यार करते हैं और अपने परिवार को हमेशा एक छत के नीचे ही रखा जाए, वह इस कोशिश में लगे रहते हैं। उन दोनों भाइयों के सामने कई कठिनाइयां आती हैं, उन्हें किस तरह इनका सामना करना पड़ता है। इसके लिए फ़िल्म देखना पड़ेगा। राहुल देव इस फिल्म में एक अमीर सरदार की भूमिका में हैं। उनके अभिनय में काफी मैच्यूरिटी और नैचुरेलटी दिखाई देती है। अभिनय के मामले में राहुल देव के बाद अभिषेक दुहान ने भी काफी प्रभावित किया है। उन्होंने अपने किरदार के साथ पूरा न्याय किया है। उनकी बॉडी लैंगुएज, संवाद अदायगी और अभिनय क्षमता काबिले तारीफ़ है। अहम शर्मा ने अपने किरदार को बखूबी निभाया। अतुल श्रीवास्तव की उपस्थिति ने फ़िल्म में जान डाल दी है वहीं समीक्षा भटनागर निगेटिव दोनों शेड में बेहतरीन अभिनय किया है। निर्देशन की भी काफी तारीफें हो रही हैं।
फिल्म ‘धूप छांव’ में राहुल देव,अभिषेक दुहान, अतुल श्रीवास्तव, समीक्षा भटनागर, अहम शर्मा, राहुल बग्गा, शुभांगी लतकर, आशीष दीक्षित, आर्यन बजाज, शैलेन और स्मृति बथिजा मुख्य किरदारों में हैं, लेखक हेमंत शरण और अमित सरकार हैं। म्युज़िक डायरेक्टर अमिताभ रंजन, नीरज श्रीधर और काशी रिचर्ड हैं ! इस शुक्रवार धूप छांव देश भर के करीब तीन सौ स्क्रीन्स में रिलीज हुई।
क्यों देखें। 
अगर आप साफ सुथरी और समाज को एक अच्छा मैसेज देती पारिवारिक फिल्मों के शौकीन है तो इस फिल्म को देख सकते है।
कलाकर: राहुल देव , अभिषेक दुहान, समीक्षा भटनागर, अतुल श्रीवास्तव, शुभांगी लतरकर अहम शर्मा, राहुल बग्गा, आशीष दीक्षित, आर्यन बजाज, स्मृति बथीजा, निर्माता : लेखक निर्देशक, हेमंत शरण और अमित सरकार, संगीत: अमिताभ रंजन, नीरज श्रीधर। पूरे भारत मे फ़िल्म का डिस्ट्रीब्यूशन वैशाली मोशन पिक्चर्स व स्टूडियोग्राफी इंटरटेनमेंटस द्वारा किया गया है। सेंसर,यू ए, अवधि, 131 मिनट, 
,

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live