मिथिला हिन्दी न्यूज :-मोरवा प्रखंड क्षेत्र मे दो दिनों से जारी लगातार भारी बारिश के कारण प्रखंड के आम जनों का जीवन अस्त व्यस्त तंग तबाह सी हो गया है। बारिश के कारण घरों से निकलने में भी मुश्किल हो रहा है।जबकि प्रखंड के सभी प्रमुख सड़कों पर जलजमाव होने से यातायात में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।बही सरैया ताजपुर से मोरवा पर्यटक स्थल खुदनेश्वर स्थान जाने वाली सड़क झील में तब्दील हो गई है। वहीं विक्रमपुर चौक से सारंगपुर जाने वाली सड़क में दलित बस्ती के निकट पानी के भारी जलजमाव से यातायात मे अधिक कठिनाई झेलने को पर रहा है इसी प्रकार प्रखंड के चकपहार पंचायत के वार्ड संख्या 9,14,15 और वार्ड संख्या 4 से वार्ड संख्या 1 की ओर जाने वाली कच्ची सड़क में भी जलजमाव के कारण यातायात में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
Published by amit kumar
No comments:
Post a comment